कोरोना मुक्त इस गांव में मात्र 75 रुपए में मिल रहा घर

By: Ankur Tue, 21 July 2020 6:25:48

कोरोना मुक्त इस गांव में मात्र 75 रुपए में मिल रहा घर

इस समय कोरोना ने पूरी दुनिया को हिलाकर रखा हुआ हैं और परेशान कर रखा हैं। कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां कोरोना का विस्फोट हुआ हैं। ऐसा ही एक देश हैं इटली जहां कोरोना ने अपना कहर बरपाया हैं। कोरोना की वजह से इटली के हालात खराब हैं। लेकिन इटली में ही एक ऐसा गांव हैं जो कोरोना मुक्त हैं और हैरानी वाली बात यह हैं कि इस गांव में मात्र 75 रुपए में घर मिल रहा हैं। यहाँ बिकने वाले घर की कीमत मात्र एक पाउंड है।

आपको हम यह भी बता दें कि इस गांव का नाम सिंक्‍यूफोंडी है और यह इटली के दक्षिणी इलाके कलाब्रिया में स्थित है। बताया जा रहा है कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इटली के कई इलाकों में बेहद कम दाम में घर बेचे जा रहे हैं। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि इन गांवो में जनसंख्या को बढ़ाने के लिए इतने सस्ते घर बेचे जा रहे है। यहाँ की मेयर मिशेला कोनिया ने कहा कि 'सबसे अच्‍छी बात यह है कि इस गांव में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामना नहीं आया है।'

आपको हम यह भी बता दें कि सिंक्‍यूफोंडी गांव से मात्र 15 म‍िनट की दूरी पर समुद्री बीच है। वहीं यहाँ घर लेने के लिए, घर खरीदार को घर को बनाए रखने और पेंट करने के लिए प्रतिबद्धता दिखानी होगी। इसी के साथ सबसे पहले घर के लिए खरीददार को केवल 1 डॉलर (74।77 भारतीय रुपया) देने होंगे और उसके बाद 280 वार्षिक बीमा शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अगर खरीददार तीन साल के भीतर खरीदे गए घर की मरम्मत और नवीनीकरण का काम पूरा नहीं करते हैं, तो उन्हें लगभग 22,000 डॉलर का जुर्माना देना होगा।

ये भी पढ़े :

# 14 पैर वाले इस अजीबोगरीब कॉक्रोच को देख आप भी रह जाएंगे हैरान

# सांपों के इस आइलैंड से जिंदा आना एक सपने जैसा

# आजतक नहीं सुलझी जमीन के नीचे दबे भगवान शंकर के इस रहस्यमय लोक की गुत्थी

# बटर चिकन खाने के लिए एक व्यक्ति को चुकाने पड़े 1.23 लाख रूपये, जाने क्या है वजह

# यहां इंसान नहीं बल्कि कुत्ते-बिल्ली करते हैं रक्तदान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com